डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में बडासी पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे NH-72 को जोड़ने वाले लिंक रोड के भरान के पत्थर भी दरक गए हैं. साथ ही दीवार में दरारें आ गई हैं. घटना को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और यूकेडी ने सरकार और कार्यदायी संस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस नेता मोहित शर्मा ने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले ही फ्लाईओवर के दरकने से बीजेपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खुलती नजर आ रही है. दो दिन पहले डोईवाला विधानसभा के बडासी फ्लाईओवर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, अब लच्छीवाला फ्लाईओवर की सपोर्टिंग दीवार में दरारें आना और भरान के पत्थर दरकने से सवाल खड़े हो रहे हैं.
आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस, सरकार के जीरो टॉलरेंस के खिलाफ आंदोलन करेगी.
पढ़ें- Milkha Singh : फ्लाइंग सिख के नाम से लोकप्रिय, जिनकी सादगी बनी मिसाल
दीवार बनाने का काम जारी- लोकेश देशवाल
वहीं, फ्लाईओवर बनाने वाली कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के अधिकारी लोकेश देशवाल ने बताया कि फ्लाईओवर पूरी तरह से सुरक्षित है. एनएच को जोड़ने वाली लिंक रोड की स्पोर्टिंग दीवार के कुछ बोल्डर बारिश के कारण हट गए हैं, जिनको कंपनी द्वारा ठीक कराया जा रहा है. इस काम को भी कंपनी अपने खर्चे पर कर रही है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से दीवार बनाने का काम जारी है.