देहरादून: उत्तराखंड सहित देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर कम होती जा रही है. वहीं, देहरादून जिला प्रशासन ने अब रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी बंद कर दी है. देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
जिला प्रशासन का आदेश आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और आशारोड़ी चेक पोस्ट सहित सभी चेक पोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहर भर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण, कांवड़ यात्रा के लिए परिस्थितियां कितनी मुफीद?
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार (DM Dr R Radesh Kumar) का कहना है कि कोवड के केस कम होने के चलते बॉर्डर पर आरटीपीसीआर बंद कर दिया है. फिलहाल, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित गाइडलाइन का पालन किये जाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. फिलहाल बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सिर्फ थर्मल स्कैनिंग ही होगी.