ETV Bharat / state

चौंकाने वाले आंकड़े: नए साल में सात गुना तेजी से बढ़ रहा कोरोना, टेस्ट की रफ्तार हुई धीमी - उत्तराखंड कोरोना ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक जनवरी के बाद कोरोना सात गुना तेजी से फैला है. जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को और बढ़ा दिया है.

Uttarakhand
चौंकाने वाले आंकड़े
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्पीड कंट्रोल से बाहर हो गई है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक जनवरी से सात जनवरी के बीच की अगर बात करें तो प्रदेश में सात गुना केस बढ़े हैं. चिंता की बात ये है कि संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही टेस्ट की रफ्तार कम हुई है. प्रतिदिन टेस्ट 15 हजार के आसपास ही हो रहे हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच 118 नए केस सामने आए थे. इसके बाद से संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना तेजी से बढ़ा. 6 जनवरी को प्रदेश में 630 नए केस मिले. वहीं शुक्रवार 7 जनवरी को संक्रमितों का आंकड़ा 814 पहुंच गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है.

लगातार संक्रमण बढ़ने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या सात दिनों में ही सात गुना बढ़ गई है. 31 दिसंबर को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 367 थी, जो शुक्रवार 7 जनवरी तक बढ़कर 2022 हो गई है. अगर इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो प्रदेश में कोरोना के रोज 289 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हर घंटे 12 केस निकल रहे हैं.

uttarakhand
चौंकाने वाले आंकड़े

पढ़ें- चिंताजनक: उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 814 कोरोना पॉजिटिव, देहरादून बन रहा हॉटस्पॉट

टेस्टों की संख्या घटी: केंद्र सरकार की तरफ उत्तराखंड को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें टेस्टों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है. बावजूद इसके सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस ओर गंभीर नहीं दिखा रहा है. कोरोना के रोज के मामले और टेस्ट पर एक नजर डालें तो प्रदेश में एक जनवरी को 118 केस आए थे, जबकि इस दिन 15090 टेस्ट हुए थे. दो जनवरी को 259 मामले सामने आए थे, वहीं इस दिन कुल 13,529 टेस्ट हुए थे. तीन जनवरी को 189 केस आए थे, जबकि इस दिन 15,528 टेस्ट हुए थे. 4 जनवरी को 310 मरीज मिले थे और 15,915 टेस्ट मिले थे. 5 जनवरी को 505 केस मिले थे, उस दिन 18,447 टेस्ट हुए थे. 6 जनवरी को 630 केस आए थे, जबकि 16,844 टेस्ट हुए थे. 7 जनवरी को 814 केस मिले और 14,566 टेस्ट हुए.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्पीड कंट्रोल से बाहर हो गई है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक जनवरी से सात जनवरी के बीच की अगर बात करें तो प्रदेश में सात गुना केस बढ़े हैं. चिंता की बात ये है कि संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही टेस्ट की रफ्तार कम हुई है. प्रतिदिन टेस्ट 15 हजार के आसपास ही हो रहे हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच 118 नए केस सामने आए थे. इसके बाद से संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना तेजी से बढ़ा. 6 जनवरी को प्रदेश में 630 नए केस मिले. वहीं शुक्रवार 7 जनवरी को संक्रमितों का आंकड़ा 814 पहुंच गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है.

लगातार संक्रमण बढ़ने से राज्य में एक्टिव केस की संख्या सात दिनों में ही सात गुना बढ़ गई है. 31 दिसंबर को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 367 थी, जो शुक्रवार 7 जनवरी तक बढ़कर 2022 हो गई है. अगर इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो प्रदेश में कोरोना के रोज 289 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हर घंटे 12 केस निकल रहे हैं.

uttarakhand
चौंकाने वाले आंकड़े

पढ़ें- चिंताजनक: उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 814 कोरोना पॉजिटिव, देहरादून बन रहा हॉटस्पॉट

टेस्टों की संख्या घटी: केंद्र सरकार की तरफ उत्तराखंड को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें टेस्टों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है. बावजूद इसके सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस ओर गंभीर नहीं दिखा रहा है. कोरोना के रोज के मामले और टेस्ट पर एक नजर डालें तो प्रदेश में एक जनवरी को 118 केस आए थे, जबकि इस दिन 15090 टेस्ट हुए थे. दो जनवरी को 259 मामले सामने आए थे, वहीं इस दिन कुल 13,529 टेस्ट हुए थे. तीन जनवरी को 189 केस आए थे, जबकि इस दिन 15,528 टेस्ट हुए थे. 4 जनवरी को 310 मरीज मिले थे और 15,915 टेस्ट मिले थे. 5 जनवरी को 505 केस मिले थे, उस दिन 18,447 टेस्ट हुए थे. 6 जनवरी को 630 केस आए थे, जबकि 16,844 टेस्ट हुए थे. 7 जनवरी को 814 केस मिले और 14,566 टेस्ट हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.