ETV Bharat / state

नामांकन स्थलों पर उड़ाई जा रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, न मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग

उत्तराखंड विधानसभा 2022 के तहत देहरादून के कलेक्टर परिसर में चुनाव नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशियों द्वारा कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भारी भीड़ और शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे प्रत्याशियों व समर्थकों के चेहरे पर न तो मास्क नजर आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

covid rule break
कोरोना नियम
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 12:27 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से फैलने के मध्यनजर भले ही चुनाव आयोग द्वारा सख्त कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन के नियम बनाये गए हों, लेकिन नामांकन स्थलों में कोविड नियमों के पालन को लेकर ऐसा कुछ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. साफ शब्दों में कहें तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी की बानगी नामांकन की अंतिम तिथि से 1 दिन पहले गुरुवार को देहरादून के कलेक्टर परिसर में बने नामांकन स्थलों में नजर आई.

गुरुवार सुबह से ही देहरादून के शहरी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, बसपा जैसे तमाम दल और निर्दलीय प्रत्याशी एक के बाद एक नामांकन दाखिल करते समय भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नजर आए. अधिकांश प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के रूप में कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीमें न तो सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराती दिखीं और न ही मास्क पहनने के नियम को धरातल पर सुनिश्चित कराते नजर आईं.

नामांकन स्थलों पर उड़ाई जा रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

ये भी पढ़ेंः अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन

जबकि चुनाव आयोग का दावा इस बात का था कि तीसरी लहर के रूप में तेजी से फैलती इस महामारी में न तो विगत चुनावों की भांति नामांकन स्थल में कोई भीड़ जुटेगी और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियम कोई तोड़ सकेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. ईटीवी भारत के कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह से कोविड प्रोटोकॉल की नियमों की धज्जियां उड़ा कर महामारी को दावत दी जा रही है.

नामांकन स्थलों पर भीड़ः देहरादून के कलेक्ट्रेट परिसर में राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, कैंट और मसूरी विधानसभा सीट चुनाव के लिए नामांकन के बूथ लगाए गए हैं. कोविड नियमों के अनुसार, इस बार 10 व्यक्तियों की जगह एक प्रत्याशी के साथ मात्र दो ही लोग नामांकन के समय रिटर्निंग अफसर के सामने पर्चा दाखिल करने के लिए जा सकते हैं. इसके उलट प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़, शक्ति प्रदर्शन पर जिस तरह पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था वह दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आया. ऐसे में इस बात का खतरा लगातार बना है कि जिस तरह से उत्तराखंड और खासकर देहरादून में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं. वह इन तस्वीरों को देखकर इतनी जल्दी थमने वाले नहीं हैं.

नामांकन के दौरान उड़ी कोरोना निमयों की धज्जियांः पौड़ी में गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर मजाक उड़ाया गया. पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के नामांकन में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भीड़ ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. दूसरी तरफ पौड़ी मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सख्ती के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से फैलने के मध्यनजर भले ही चुनाव आयोग द्वारा सख्त कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन के नियम बनाये गए हों, लेकिन नामांकन स्थलों में कोविड नियमों के पालन को लेकर ऐसा कुछ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. साफ शब्दों में कहें तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी की बानगी नामांकन की अंतिम तिथि से 1 दिन पहले गुरुवार को देहरादून के कलेक्टर परिसर में बने नामांकन स्थलों में नजर आई.

गुरुवार सुबह से ही देहरादून के शहरी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, बसपा जैसे तमाम दल और निर्दलीय प्रत्याशी एक के बाद एक नामांकन दाखिल करते समय भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ नजर आए. अधिकांश प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के रूप में कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीमें न तो सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराती दिखीं और न ही मास्क पहनने के नियम को धरातल पर सुनिश्चित कराते नजर आईं.

नामांकन स्थलों पर उड़ाई जा रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

ये भी पढ़ेंः अमित शाह आज रुद्रप्रयाग में करेंगे डोर टू डोर कैंपेन, भगवान रुद्रनाथ के करेंगे दर्शन

जबकि चुनाव आयोग का दावा इस बात का था कि तीसरी लहर के रूप में तेजी से फैलती इस महामारी में न तो विगत चुनावों की भांति नामांकन स्थल में कोई भीड़ जुटेगी और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियम कोई तोड़ सकेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. ईटीवी भारत के कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि किस तरह से कोविड प्रोटोकॉल की नियमों की धज्जियां उड़ा कर महामारी को दावत दी जा रही है.

नामांकन स्थलों पर भीड़ः देहरादून के कलेक्ट्रेट परिसर में राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, कैंट और मसूरी विधानसभा सीट चुनाव के लिए नामांकन के बूथ लगाए गए हैं. कोविड नियमों के अनुसार, इस बार 10 व्यक्तियों की जगह एक प्रत्याशी के साथ मात्र दो ही लोग नामांकन के समय रिटर्निंग अफसर के सामने पर्चा दाखिल करने के लिए जा सकते हैं. इसके उलट प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़, शक्ति प्रदर्शन पर जिस तरह पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था वह दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आया. ऐसे में इस बात का खतरा लगातार बना है कि जिस तरह से उत्तराखंड और खासकर देहरादून में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं. वह इन तस्वीरों को देखकर इतनी जल्दी थमने वाले नहीं हैं.

नामांकन के दौरान उड़ी कोरोना निमयों की धज्जियांः पौड़ी में गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर मजाक उड़ाया गया. पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के नामांकन में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भीड़ ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. दूसरी तरफ पौड़ी मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सख्ती के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.