मसूरी: कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी के डटा हुआ है. मंगलवार को एसडीएम मसूरी मनीष कुमार और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने उप जिला चिकित्सालय में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड केयर सेंटर में सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए.
एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि मसूरी में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अस्पताल में 25 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार कर दिया गया है. जिसकी शुरुआत बुधवार को हो जाएगी.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर से पर्यटन कारोबार चौपट, तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा
उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल में पांच बेड का आईसीयू भी खोलने की कवायद की जा रही है. कुछ तकनीकी कमियों के कारण आईसीयू को तत्काल शुरू नहीं किया जा सकता, लेकिन जल्द ही मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल को सरकार ने अधिकृत किया है. सरकारी रेट पर वहां पर लोगों का इलाज किया जाएगा. वहां पर भी 50 रुपए की पर्ची बनाई जाएगी.
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. जितेंद्र ने कहा कि अस्पताल में 25 बेड का कोविड केयर सेंटर ऑक्सीजन की सुविधा के साथ तैयार कर दिया गया है. इसमें कोविड मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद बुधवार को कोविड केयर सेंटर की शुरुआत कर दी जाएगी.
पढ़ें- दम तोड़ते सिस्टम की भेंट चढ़े गणाराम, पैसा और BJP प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश से भी नहीं मिला बेड
सेंट मेरी अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर
मसूरी उप जिला हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद मसूरी सेंट मेरी अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया, जहां पर 18 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. वहीं अन्य इलाज के लिए लोगों को लंढौर कम्यूनिटी अस्पताल जाना होगा.
मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार और जिला महामंत्री अनीता सक्सेना ने सेंट मेरी अस्पताल पहुंचकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमद लोगों को मास्क भी बांटे.