देहरादूनः दून मेडिकल कॉलेज प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों के इलाज करने वाला अस्पताल है. यही वह अस्पताल है, जहां पिछले सात महीनों से कोविड-19 के मरीजों का सबसे ज्यादा दबाव रहा है. वैसे भी अब जब कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी हो रही है तो सबसे ज्यादा राहत भी इसी अस्पताल को मिल रही है.
बता दें कि एक हफ्ते पहले तक मेडिकल कॉलेज में करीब 200 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज इलाज करवा रहे थे, और लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के कारण यहां आईसीयू पूरी तरह से फुल हो चुका था. सामान्य बेड भी काफी हद तक भर चुके थे.
पढ़ेंः आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक
लेकिन अब आंकड़ों में आई कमी के कारण अस्पताल में यही आंकड़ा करीब 50 से 70 तक के बीच में रह गया है. यानी अस्पताल में अब मरीजों का दबाव बेहद कम हो चुका हैं. राज्य में अब 5682 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में कुल 1693 एक्टिव केस बचे हैं.