विकासनगर: डाकपत्थर झूला पुल के पास शक्ति नहर में एक वाहन गिर गया था. इस हादसे में दंपति की मौत हो गई. करीब 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दंपति के शव को नहर से निकाला गया. चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई कुंदन राम ने बताया कि शनिवार शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि झूला पुल के निकट शक्ति नहर में एक वाहन गिर गया है.
चौकी प्रभारी कुंदन जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को भी दे दी गई थी. गाड़ी को खोजने के लिए देर रात तक अभियान चलाया गया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.
पढ़ें- देहरादून: सुद्धोवाला अस्थायी जेल से फरार कैदी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
इसके बाद रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने नेतृत्व में दोबारा से अभियान चलाया गया, लेकिन तीन-चार घंटे की मेहनत के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से झूला पुल शक्ति नहर से ढकरानी इंटैक्ट तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ढकरानी की मशीन चला कर शक्ति नहर के पानी को बैकअप दिया गया. तब कही जाकर वाहन का पता चला. वाहन में सवार दंपति की मौत हो चुकी थी. मृतकों का नाम अनिल पवार और बिंद्रा है.