ऋषिकेश: नगर क्षेत्र के भरत विहार और सर्वहारा नगर के पार्षद पति-पत्नी पिछले चार रातों से अंधेरे के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक नगर निगम और विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से पार्षद पति-पत्नी के साथ ही स्थानीय लोगों में भी निराशा है.
बता दें कि ऋषिकेश के भरत बिहार मुख्य मार्ग लेकर गैस गोदाम तक बिजली के खंभे और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे पार्षद पति पत्नी पिछले चार रातों से लगातार 10 बजे से लेकर 12 बजे तक धरना दे रहे हैं. लेकिन इस ओर ना तो नगर निगम और ना ही विद्युत विभाग कोई ध्यान दे रहा है. हालांकि, कुछ दिन पहले ही आनन-फानन में नगर निगम के द्वारा क्षेत्र में कुछ लाइट लगाई थी. जो क्षेत्र के लिए नाकाफी है. यही कारण है कि पार्षद पति-पत्नी और स्थानीय लोग लगातार चार रातों से आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स में होगी माइंड बॉडी मेडिसिन सेंटर की स्थापना
वहीं, पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि वे पिछले चार रातों से लगातार इस क्षेत्र में खंभे और उन पर स्ट्रीट लाइट लगाने की डिमांड कर रहे हैं. लेकिन 4 रात बीत जाने के बावजूद भी नगर निगम व विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही स्थानीय प्रशासन इस और कोई ध्यान दे रहा है.