ऋषिकेशः बीती रोज नगर निगम ऋषिकेश में बाढ़ समीक्षा बैठक में स्थानीय लोगों ने जहां नगर आयुक्त को खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद एक महिला पार्षद नगर आयुक्त को खूब खरी-खोटी सुनाती दिखाई दी, लेकिन पार्षद के सामने नगर आयुक्त के पास बोलने के लिए शब्द भी नहीं रहे. महिला पार्षद ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और नगर निगम को नरक निगम तक कह डाला. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं मामले में नगर आयुक्त ने अपनी सफाई पेश की है.
महिला पार्षद आग बबूला, नगर आयुक्त को सुनाई खरी खोटीः दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला पार्षद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पार्षद ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को जमकर खरी खोटी सुना रही है. बताया जा रहा है कि महिला पार्षद का नाम राधा रमोला है, जो वार्ड संख्या 22 शास्त्री नगर की पार्षद है. वीडियो में राधा रमोला नगर निगम की कार्यशैली से खिन्न नजर आ रही हैं. महिला पार्षद नगर आयुक्त के सामने चीख-चीख अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही है.
मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा, लोग भला बुरा बोलकर जाते हैंः महिला पार्षद कह रही हैं कि अब हम अपने क्षेत्र में मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं हैं. नगर आयुक्त की लापरवाही के कारण मेरे वार्ड के लोग मुझे भला बुरा बोलकर जाते हैं. उनका ये भी कहना है कि उनके वार्ड शास्त्री नगर में गलियों में अंधेरा रहता है, सड़कें टूटी हुई हैं और सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि वो रोज नगर निगम के चक्कर लगा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बाढ़ पीड़ितों ने समीक्षा बैठक में किया हंगामा, नगर आयुक्त को सुनाई खरी-खोटी, मेयर भी बरसीं
आप जैसे अधिकारियों को हाथ जोड़कर प्रमाण करती हूंः वहीं, राधा रमोला ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल को वीडियो में तंज कसती हुई दिखाई दे रही हैं. वे कहती हैं कि आप जैसे अधिकारियों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करती हूं. इसके अलावा वो ये भी कह रही है कि लापरवाह अधिकारियों की वजह से आने वाले निकाय चुनाव से पहले ही पार्षद हार गए हैं. इस बार कई पार्षद ऐसे होंगे, जिन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और यह सब नगर निगम के अधिकारियों की वजह से होगा.
पार्षद की नगर निगम से नाराजगी हो सकती है. हालांकि, निगम की टीम क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था के साथ अन्य तरह की कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निभा रही है. बात महिला पार्षद के नाराज होने की तो हो सकता है कि यह राजनीतिक विषय भी हो. क्योंकि, चुनाव भी नजदीक है. -राहुल कुमार गोयल, नगर आयुक्त, ऋषिकेश