देहरादून/रामनगर: उत्तराखंड बीजेपी ने कोर ग्रुप की बैठक से पहले प्रदेश में अपने कई कार्यकर्ताओं को निकायों में पार्षद मनोनीत कर तोहफा दिया है. शनिवार शाम को राज्यपाल की मुहर के बाद प्रदेश के सभी निकायों में मनोनीत पार्षद सरकार द्वारा चुने गए.
पूरे प्रदेश भर के निकायों में चुने गए मनोनीत पार्षदों के लिए बीजेपी ने अपने वफादार कार्यकर्ताओं को चुना है. तो वहीं, सबसे ज्यादा देहरादून महानगर में 20 मनोनीत पार्षद नियुक्त किये गए. इसके अलावा बड़े निकायों में मनोनीत पार्षदों की संख्या दो या दो से अधिक है, तो वहीं छोटे निकायों में ज्यादातर जगहों पर एक पार्षद नियुक्त किया गया है.
उत्तराखंड बीजेपी सरकार ने कार्यकर्ताओं को खुश करने का काम किया है. उत्तराखंड भाजपा सरकार ने नगर निगमों में नामित पार्षदों को जिम्मेदारी देने की शुरूआत कर दी है. उत्तराखंड भाजपा सरकार द्वारा देहरादून नगर निगम में 20 भाजपा कार्यकर्ताओं को नामित पार्षद नियुक्त किया गया है. बता दें, सरकार के लिए अब डेढ़ साल से भी कम का समय रह गया है.
पढ़ें- धरती का स्वर्ग है सिद्ध स्रोत, सबसे पहले यहीं सुनाई गई थी भागवत कथा
रामनगर में चार सदस्य नामित
रामनगर में भी चार सदस्य नामित किए गए हैं, जिनमें राम भरोसे लाल, सरिता मेहरा, ओमकार सिंह, राकेश अग्रवाल नामित हुए हैं. बता दें, कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 (उत्तराखंड में भी यथाप्रवृत्त) की धारा 9 की उप धारा 1 खंड में घ प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने यह सदस्य नामित किए हैं.