देहरादून: राजधानी के कोरोनेशन अस्पताल में 100 बेड के अस्पताल का भूमि पूजन कर दिया गया है. अस्पताल का भूमि पूजन सीएमएस डॉ. बी सी रमोला ने किया. इस मौके पर कार्यदायी संस्था और कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे. इस अस्पताल भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था, लेकिन आचार संहिता लगे होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया था.
देहरादून की जनता को अब आधुनिक सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. कोरोनेशन अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. कोरोनेशन अस्पताल में कई सालों से अतिरिक्त बेड की आवश्यकता थी. मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास 1 जनवरी को किया था. वहीं, 3 महीने की आचार संहिता लगने के कारण इसका कार्य अधर में लटक गया था. बता दें कि इस अस्पताल को बनाने के लिए 18 महीने का समय मांगा गया था, लेकिन इसका काम अब शुरू हो पाया है.
ये भी पढ़ें: जानिए, होटलों में लगे हिडन कैमरे से कैसे बचाएं खुद को
कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस डॉ. बी सी रमोला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक जनवरी को इस अस्पताल का शिलान्यास किया था. साथ ही इस अस्पताल के निर्माण के लिए 18 महीने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण अस्पताल का काम रुक गया था. जिस कारण बुधवार को अस्पताल का भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू किया गया.