ऋषिकेश: कोरोना महामारी से इस समय पूरा विश्व जूझ रहा है. वहीं, इस संकट की घड़ी में अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना कार्य कर रहे पुलिस के जवानों और सफाई कर्मचारियों का आज ऋषिकेश में फूल मालाओं के साथ स्वागत और सम्मान किया गया, इसके साथ ही जरूरतमंदों को राहत सामग्री भी बांटी गई.
दरअसल, हर जगह कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, इस मुश्किल की घड़ी में सबसे अधिक जो कार्य कर रहे हैं, उनमें पुलिस के जवान और सफाई कर्मचारी हैं. पुलिस के जवान निरंतर सभी चौक चौराहों के साथ गली मोहल्लों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं, इसके साथ ही लोगों के घरों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं.
पढ़े- लॉकडाउन में ऑनलाइन शराब मंगा रहे हैं तो हो जाइए सावधान
वहीं अगर हम बात करें सफाई कर्मचारियों की तो सफाई कर्मचारी भी लगातार गली मोहल्लों में निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए हुए हैं, इसके साथ ही लगातार कर्मचारियों के द्वारा सभी स्थानों पर दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है.
पढ़े- लॉकडाउन का उल्लंघन करना विदेशियों को पड़ा भारी, पुलिस ने दी अनोखी सजा
बता दें, आज ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले पूर्व सभासद बृजपाल राणा और उनके कुछ सहयोगियों ने पुलिस के जवानों और सफाई कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत और सम्मान किया.
वहीं, सम्मान के दौरान लोगों ने छतों से सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा भी की. बृजपाल राणा का कहाना कि इस मुश्किल की घड़ी में अपनी जान की परवाह करके कार्य करने वाले इन कोरोना वारियर्स का सम्मान होना आवश्यक है.