ETV Bharat / state

मसूरी: कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित - अनुज गुप्ता

मसूरी नगर पालिका सभागार में कोरोना वॉरियर्स को मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

mussoorie news
मसूरी में सम्मान समारोह
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:44 PM IST

मसूरी: कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने के लिए मसूरी नगर पालिका सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, पेयजल, बिजली विभाग, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रजत अग्रवाल ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स ने अहम भूमिका निभाकर फ्रंटलाइन पर काम कर लोगों को इस महामारी से बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई बिना सहभागिता के नहीं लड़ी जा सकती थी.

रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष नितेश मोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देकर खुद रोटरी क्लब के प्रत्येक सदस्य सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर लोगों की मदद करने का काम किया है.

मसूरी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

पढ़ें- भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय

इस मौके पर उन्होंने आईएएस वरुण चौधरी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन सब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली.

मसूरी: कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई करने के लिए मसूरी नगर पालिका सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, पेयजल, बिजली विभाग, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रजत अग्रवाल ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना वॉरियर्स ने अहम भूमिका निभाकर फ्रंटलाइन पर काम कर लोगों को इस महामारी से बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई बिना सहभागिता के नहीं लड़ी जा सकती थी.

रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष नितेश मोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देकर खुद रोटरी क्लब के प्रत्येक सदस्य सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर लोगों की मदद करने का काम किया है.

मसूरी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

पढ़ें- भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय

इस मौके पर उन्होंने आईएएस वरुण चौधरी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन सब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.