मसूरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंट लाइन पर स्वच्छता कर्मी, डाक्टर और पुलिस कर्मी दिन रात काम कर रहे हैं, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. इससी कड़ी में मसूरी नगर पालिका सभासद जसवीर कौर ने शनिवार को स्वच्छता कर्मी और मोहल्ला स्वच्छता समिति के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया. वहीं उनको उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया.
वहीं, सभासद जसबीर कौर ने कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इस लड़ाई में सबसे आगे स्वच्छता कर्मी के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोग खड़े हैं, जिनका काम सराहनीय है, उन्होंने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित लोगों के पास जाने से उनके रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास के लोग भी डर रहे हैं, लेकिन फ्रंट लाइन पर काम करने वाले स्वच्छता कर्मी, डाक्टर और पुलिस कर्मी उनके साथ खड़े हैं.
पढ़े- महिला कांग्रेस ने की शराब की दुकान बंद करने की मांग
बता दें, जसबीर कौर ने कुछ दिन पूर्व डॉक्टरों पर कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आज डॉक्टर बहुत बड़ा काम कर रहे हैं, ऐसे में सभी लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए.