ETV Bharat / state

कोरोना: लोगों के साथ ही भगवान भी मंदिरों में हुए कैद, लॉकडाउन का दिख रहा असर

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:43 AM IST

पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. कोरोना के खौफ ने लोगों के साथ ही भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है.

temple
मंदिर

देहरादून: पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. बढ़ते मामले को देखते हुए जनता को कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. पुलिस जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. कोरोना के डर ने लोगों को घरों में तो वहीं भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है. वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.

लॉकडाउन के दूसरे दिन देहरादून पुलिस द्वारा नगर और देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में बाहर निकलने वाले वाहनों और व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गई. जिसके तहत जनपद के चार अलग-अलग मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाले पांच व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किए गया.

पढ़ें: कोरोना को हराना हैः दून अस्पताल के पास दो होटलों को किया जाएगा हायर, जानिए इसके पीछे की वजह

साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर जारी किए आदेशों का उल्लंघन करने वाले 47 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी व्यक्तियों को थाने से व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ा गया. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 236 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया. वहीं 77 वाहनों को सीज किया गया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.

हरिद्वार

कोरोना के खौफ ने लोगों के साथ ही भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है. हरकीपौडी स्थित मठ मंदिर पूर्ण रूप से लॉकडाउन के चलते बंद हैं. हरकीपौडी सहित अन्य मंदिर भी बता दें कि आज से चैत्र नवरात्र है और पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन है. जहां नवरात्रि में देश-विदेश से लोगों की भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य का कहना है कि लॉकडाउन का असर मंदिरों में भी दिख रहा है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की.

मसूरी

मसूरी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने की अपील की.

एसडीएम वरुण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

देहरादून: पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. बढ़ते मामले को देखते हुए जनता को कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. पुलिस जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. कोरोना के डर ने लोगों को घरों में तो वहीं भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है. वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.

लॉकडाउन के दूसरे दिन देहरादून पुलिस द्वारा नगर और देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में बाहर निकलने वाले वाहनों और व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गई. जिसके तहत जनपद के चार अलग-अलग मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाले पांच व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किए गया.

पढ़ें: कोरोना को हराना हैः दून अस्पताल के पास दो होटलों को किया जाएगा हायर, जानिए इसके पीछे की वजह

साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर जारी किए आदेशों का उल्लंघन करने वाले 47 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी व्यक्तियों को थाने से व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ा गया. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 236 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया. वहीं 77 वाहनों को सीज किया गया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.

हरिद्वार

कोरोना के खौफ ने लोगों के साथ ही भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है. हरकीपौडी स्थित मठ मंदिर पूर्ण रूप से लॉकडाउन के चलते बंद हैं. हरकीपौडी सहित अन्य मंदिर भी बता दें कि आज से चैत्र नवरात्र है और पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन है. जहां नवरात्रि में देश-विदेश से लोगों की भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य का कहना है कि लॉकडाउन का असर मंदिरों में भी दिख रहा है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की.

मसूरी

मसूरी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने की अपील की.

एसडीएम वरुण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.