देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 376 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71,632 पहुंच गया है, जबकि 65,530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1162 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
![corona tracker uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9638663_tracker.jpg)
पढ़ें- असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन
प्रदेश में अभी भी 4298 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71,632 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 428 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.48 % पहुंच गया है.