देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के 32 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1724 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.
राजधानी देहरादून में आज 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 223 पहुंच गई है. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग में भी आज 20 मरीज स्वस्थ हो गये हैं, जबकि चंपावत में भी 8 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा :-
भारत में कोरोना महामारी की वजह से 8,498 से लोगों की मौत हो चुकी है. विगत वर्ष दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) से अभी 186 से अधिक देश प्रभावित हैं. भारत इन देशों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वर्ल्डोमीटर से मिले आंकड़े के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 2,97,535 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है. इसके साथ ही अब तक कुल 1,47,195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.