देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 1655 पहुंच गई है. इसके साथ ही 49 मरीज और ठीक हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 886 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.
राजधानी देहरादून और हरिद्वार 21-21 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद देहरादून में ठीक होने वालों की संख्या 194 पहुंच गई है और हरिद्वार में अब तक 75 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देहरादून में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने क बाद मरीजों की संख्या 432 पहुंच गई है. वहीं, नैनीताल में 334 कोरोना पॉजिटिव हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के कारण भारत में 8102 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 2.86 लाख से अधिक हो गई है. आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी किए हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से 35 प्रदेश प्रभावित हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 1,41,029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.