देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 68 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,153 हो चुका है. आज देहरादून में 35, नैनीताल और टिहरी जिले में 10-10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पौड़ी में 4 और उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में 1-1 केस सामने आया है. वहीं, चंपावत में 3 और बागेश्वर में 2 केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: शनिवार और रविवार को निरंजनपुर सब्जी मंडी समेत देहरादून के बाजार रहेंगे बंद
वहीं, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक प्रदेश में 297 लोग कोरोना को हराकर घर भी जा चुके हैं. प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-