ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 317 संक्रमित, 58 स्वस्थ - coronavirus safety measures

बागेश्वर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 317 पहुंच गया है. अब तक 58 स्वस्थ हो चुके हैं.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:26 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. उधम सिंह नगर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद बागेश्वर में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 317 पहुंच गया है. अब तक 58 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 249 केस एक्टिव हैं. रविवार को 19 केस सामने आए.

उत्तराखंथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक नैनीताल जनपद में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 117 पहुंच गया है, साथ ही राजधानी देहरादून में मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिला मरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा120111
बागेश्वर100008
चमोली090004
चंपावत080008
देहरादून742939
हरिद्वार140707
नैनीताल 11710107
पौड़ी070106
पिथौरागढ़020002
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी 090009
उधम सिंह नगर510736
उत्तरकाशी100109
कुल आंकड़ा 31756 249

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पहुंच गई है, जबकि अब तक 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 73,560 है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. उधम सिंह नगर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद बागेश्वर में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 317 पहुंच गया है. अब तक 58 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 249 केस एक्टिव हैं. रविवार को 19 केस सामने आए.

उत्तराखंथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक नैनीताल जनपद में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 117 पहुंच गया है, साथ ही राजधानी देहरादून में मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिला मरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा120111
बागेश्वर100008
चमोली090004
चंपावत080008
देहरादून742939
हरिद्वार140707
नैनीताल 11710107
पौड़ी070106
पिथौरागढ़020002
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी 090009
उधम सिंह नगर510736
उत्तरकाशी100109
कुल आंकड़ा 31756 249

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पहुंच गई है, जबकि अब तक 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 54,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 73,560 है.

Last Updated : May 24, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.