ETV Bharat / state

दून रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच दोबारा शुरू, ISBT-एयरपोर्ट पर भी अलर्ट - यात्री कोरोना जांच देहरादून स्टेशन

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसे लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट है. राजधानी में एक बार फिर से कोरोना को लेकर प्रशासन की सतर्कता तेज हो गई है. रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

देहरादून खबर
देहरादून खबर
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:11 PM IST

देहरादून: दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर तीन दिन पहले दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया था. इसके साथ ही सोमवार से रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है.

यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू.

बता दें कि, इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया था लेकिन, जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई तो स्टेशन से टीम को हटा दिया गया. अब एक बार फिर बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली और देहरादून को चलने वाली ट्रेनें (जन शताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस) से आने वाले यात्रियों की आज से कोरोना जांच जा रही है.

पढ़ें- सर्दियों में बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग, व्यापारियों के खिले चेहरे

एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने के कारण एनसीआर और दिल्ली क्षेत्र से आ रहे लोगों की फिर से कोरोना जांच की जा रही है. सरकार द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दो टीमों ने आशारोड़ी और एक टीम ने रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. स्टेशन पर टीमों की संख्या कुछ दिन बाद बढ़ा दी जाएगी. इसी तरह आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी टीमों को लगा दिया गया है.

देहरादून: दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर तीन दिन पहले दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया था. इसके साथ ही सोमवार से रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है.

यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू.

बता दें कि, इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया था लेकिन, जैसे-जैसे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई तो स्टेशन से टीम को हटा दिया गया. अब एक बार फिर बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली और देहरादून को चलने वाली ट्रेनें (जन शताब्दी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस) से आने वाले यात्रियों की आज से कोरोना जांच जा रही है.

पढ़ें- सर्दियों में बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग, व्यापारियों के खिले चेहरे

एडीएम प्रशासन अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने के कारण एनसीआर और दिल्ली क्षेत्र से आ रहे लोगों की फिर से कोरोना जांच की जा रही है. सरकार द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दो टीमों ने आशारोड़ी और एक टीम ने रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू कर दिया है. स्टेशन पर टीमों की संख्या कुछ दिन बाद बढ़ा दी जाएगी. इसी तरह आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर भी टीमों को लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.