मसूरी: युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके माता-पिता और भाई को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. जिसके बाद उनके सैंपल देहरादून भेजे गए थे. वहीं शनिवार की देर शाम को तीनों के सैंपल नेगेटिव आने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
गौर हो कि युवती का देहरादून में इलाज किया जा रहा है. जहां उपचार के दौरान उसकी सेहत में काफी सुधार बताया जा रहा है. वहीं युवती के माता पिता और भाई के संपर्क में आए लोगों ने भी राहत की सांस ली है .
पढ़ें: हल्द्वानीः व्यापारियों ने की चीन से आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बता दें कि हाल में ही युवती दिल्ली से अपने घर मसूरी आई थी जहां पर प्रशासन ने उन्हें इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया था. लेकिन युवती के परिजनों के संपर्क में आने से उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया था. वहीं युवती के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में भर्ती किया है. जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है.