ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, कई जगहों पर मिले पॉजिटिव केस

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन लगातार जारी है तो वहीं, कोरोना के केसों में भी इजाफा हो रहा है. रामनगर में 17 लोग पॉजिटिव निकले हैं. जबकि, बेरीनाग में एक स्कूली बच्ची पॉजिटिव निकली हैं.

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:04 PM IST

corona positive
कोरोना केस

देहरादून/रामनगर/बेरीनाग/चंपावत/चमोली/उत्तरकाशी/खटीमा/लक्सर/मसूरीः उत्तराखंड में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. आज कोरोना के 439 नए केस मिले हैं. जबकि, 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब एक्टिव केसों में बढ़ोत्तरी हो गई. जिसे देखते हुए प्रदेशभर में सख्ती बरती जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है.

देहरादून का नारायण विहार देहराखास कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहर में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए थे, लेकिन प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित बढ़ते मामलों के बाद नगर निगम क्षेत्र स्थित नारायण विहार देहराखास में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नारायण विहार देहराखास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आज से इस क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.

रामनगर में 17 लोग निकले पॉजिटिव
रामनगर में एक ही दिन में 17 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. रामनगर के अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बेरीनाग में स्कूली बच्ची निकली पॉजिटिव
बेरीनाग में एक सरकारी स्कूल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव बच्ची को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि, परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, पहले ही एक स्कूल के शिक्षक समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हुए हैं.

चंपावत में कोविड की रोकथाम और टीकाकरण को लेकर बैठक
चंपावत ने जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कोविड-19 की रोकथाम व टीकाकरण से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान डीएम तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस की नई लहर शुरू हो गई हैं. जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खंडूरी को रोजाना 500 लोगो की सैंपलिंग और 2000 लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?

चमोली में गांव-गांव में कैंप लगाकर होगा टीकाकरण
चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आज जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. जिसमें सभी मेडिकल ऑफिसर को प्रत्येक गांव क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने और कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. डीएम ने सभी एमओआईसी को प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अगले 20 दिनों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए.

चमोली जिले की कुल जनसंख्या में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग अनुमानित 23 प्रतिशत के हिसाब से 95300 लोग हैं. जिनका कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है. जिसमें विकासखंड दशोली में 11 हजार, घाट व जोशीमठ में 10-10 हजार, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13-13 हजार, पोखरी में 9 हजार, नारायणबगड, थराली व देवाल में 8-8 हजार और जिला अस्पताल गोपेश्वर में 4500 लोगों का टीकाकरण होना है. जिले में अभी तक 45 या इससे अधिक उम्र के 25,555 लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है.

खटीमा में कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के निर्देश
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा सके. इस दौरान डीएम ने सीएचसी व पीएचसी मौजूदा संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएचसी व पीएचसी में किसी भी उपकरण या अन्य कोई भी जरूरत हो तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध करें.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ: हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, कहा- अब सरकारी आदेश पर चलता है कोरोना

उत्तरकाशी जिले में 60 साल से ऊपर के करीब 82 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन दोबारा बढ़ते कोरोना सक्रमण के चलते अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बीते एक महीने में जिले में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये वो लोग हैं, जो ट्रैवलिंग और किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. अब जिला प्रशासन दोबारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. बता दें कि जिले में 60 साल से ऊपर के करीब 82 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है. साथ ही अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है.

खानपुर बॉर्डर पर वाहनों पर रखी जा रही नजर
खानपुर बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है. कुंभ के मद्देनजर सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हरिद्वार में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच कर रही है. बिना कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने कहा कि खानपुर बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर है. जिसमें काफी संख्या में लोग हरिद्वार के लिए पोस्ट हैं, इसलिए मेडिकल सुविधा को देखते हुए यहां पर निरीक्षण किया जा रहा है. जो भी खामियां होगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

मसूरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती
पर्यटन नगरी मसूरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कड़ाई शुरू कर दी है. जिसके तहत एसडीएम खुद मालरोड पर मास्क न पहनने वालों के चालान करवा रहे हैं. साथ ही मास्क भी वितरित कर रहे हैं. वहीं, नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से लगातार कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने करीब 32 लोगों के मास्क न पहनने पर चालान किए.

देहरादून/रामनगर/बेरीनाग/चंपावत/चमोली/उत्तरकाशी/खटीमा/लक्सर/मसूरीः उत्तराखंड में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. आज कोरोना के 439 नए केस मिले हैं. जबकि, 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब एक्टिव केसों में बढ़ोत्तरी हो गई. जिसे देखते हुए प्रदेशभर में सख्ती बरती जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है.

देहरादून का नारायण विहार देहराखास कंटेनमेंट जोन घोषित
देहरादून शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहर में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए थे, लेकिन प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित बढ़ते मामलों के बाद नगर निगम क्षेत्र स्थित नारायण विहार देहराखास में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नारायण विहार देहराखास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आज से इस क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.

रामनगर में 17 लोग निकले पॉजिटिव
रामनगर में एक ही दिन में 17 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. रामनगर के अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बेरीनाग में स्कूली बच्ची निकली पॉजिटिव
बेरीनाग में एक सरकारी स्कूल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव बच्ची को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि, परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, पहले ही एक स्कूल के शिक्षक समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हुए हैं.

चंपावत में कोविड की रोकथाम और टीकाकरण को लेकर बैठक
चंपावत ने जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कोविड-19 की रोकथाम व टीकाकरण से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान डीएम तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस की नई लहर शुरू हो गई हैं. जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी खंडूरी को रोजाना 500 लोगो की सैंपलिंग और 2000 लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?

चमोली में गांव-गांव में कैंप लगाकर होगा टीकाकरण
चमोली जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आज जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. जिसमें सभी मेडिकल ऑफिसर को प्रत्येक गांव क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने और कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. डीएम ने सभी एमओआईसी को प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अगले 20 दिनों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए.

चमोली जिले की कुल जनसंख्या में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग अनुमानित 23 प्रतिशत के हिसाब से 95300 लोग हैं. जिनका कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है. जिसमें विकासखंड दशोली में 11 हजार, घाट व जोशीमठ में 10-10 हजार, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13-13 हजार, पोखरी में 9 हजार, नारायणबगड, थराली व देवाल में 8-8 हजार और जिला अस्पताल गोपेश्वर में 4500 लोगों का टीकाकरण होना है. जिले में अभी तक 45 या इससे अधिक उम्र के 25,555 लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है.

खटीमा में कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के निर्देश
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा सके. इस दौरान डीएम ने सीएचसी व पीएचसी मौजूदा संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएचसी व पीएचसी में किसी भी उपकरण या अन्य कोई भी जरूरत हो तो तत्काल इसकी डिमांड उपलब्ध करें.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ: हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, कहा- अब सरकारी आदेश पर चलता है कोरोना

उत्तरकाशी जिले में 60 साल से ऊपर के करीब 82 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन दोबारा बढ़ते कोरोना सक्रमण के चलते अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बीते एक महीने में जिले में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. ये वो लोग हैं, जो ट्रैवलिंग और किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. अब जिला प्रशासन दोबारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा. बता दें कि जिले में 60 साल से ऊपर के करीब 82 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है. साथ ही अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है.

खानपुर बॉर्डर पर वाहनों पर रखी जा रही नजर
खानपुर बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है. कुंभ के मद्देनजर सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम हरिद्वार में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच कर रही है. बिना कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने कहा कि खानपुर बॉर्डर एक महत्वपूर्ण बॉर्डर है. जिसमें काफी संख्या में लोग हरिद्वार के लिए पोस्ट हैं, इसलिए मेडिकल सुविधा को देखते हुए यहां पर निरीक्षण किया जा रहा है. जो भी खामियां होगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

मसूरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती
पर्यटन नगरी मसूरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कड़ाई शुरू कर दी है. जिसके तहत एसडीएम खुद मालरोड पर मास्क न पहनने वालों के चालान करवा रहे हैं. साथ ही मास्क भी वितरित कर रहे हैं. वहीं, नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से लगातार कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने करीब 32 लोगों के मास्क न पहनने पर चालान किए.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.