ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 17 और कोरोना पॉजिटिव मामले, 349 हुई संक्रमितों की संख्या - Coronavirus vaccines and treatment

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गई है. अबतक कुल 58 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:30 AM IST

Updated : May 25, 2020, 8:38 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है, अब तक 58 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

बता दें, आज नैनीताल में 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनपद में मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, हरिद्वार में 6 और केस आए हैं. उधम सिंह नगर और टिहरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इससे पहले उधम सिंह नगर जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पांच मरीजों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. 3 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक मरीज खटीमा और काशीपुर का है. सभी कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा120309
बागेश्वर080008
चमोली110011
चंपावत080008
देहरादून762947
हरिद्वार230716
नैनीताल12610116
पौड़ी100109
पिथौरागढ़030003
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी110011
उधम सिंह नगर480741
उत्तरकाशी100109
कुल 34958291

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,38,845 पहुंच गई है, जबकि अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 77,103 है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या 349 पहुंच गई है, अब तक 58 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 291 पहुंच गई है.

बता दें, आज नैनीताल में 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनपद में मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, हरिद्वार में 6 और केस आए हैं. उधम सिंह नगर और टिहरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इससे पहले उधम सिंह नगर जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पांच मरीजों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है. 3 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं, जबकि एक-एक मरीज खटीमा और काशीपुर का है. सभी कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा120309
बागेश्वर080008
चमोली110011
चंपावत080008
देहरादून762947
हरिद्वार230716
नैनीताल12610116
पौड़ी100109
पिथौरागढ़030003
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी110011
उधम सिंह नगर480741
उत्तरकाशी100109
कुल 34958291

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,38,845 पहुंच गई है, जबकि अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 77,103 है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.