देहरादून: लोगों में कोरोना का खौफ इस कदर हावी है कि वे किसी भी चीज को बिना सैनिटाइज किए हाथ लगाने से डर रहे हैं. लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब बाजार में उपलब्ध कोरोना ओवन आपकी मुश्किल आसान कर सकता है.
कोरोना ओवन में मास्क, पीपीई किट, फल, सब्जी और किराने का सामान से लेकर रोजमर्रा की सभी वस्तुएं आठ से 10 मिनट के अंदर बड़ी आसानी से सैनिटाइज की जा सकती है. इतना ही नहीं मोबाइल और लैपटॉप जैसे कई अन्य सामान भी कोरोना ओवन में सैनिटाइज किए जा सकते हैं.
पढ़ें- कर्मचारियों के वेतन कटौती का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब
कोरोना ओवन महज दस मिनट में बाजार से लाई आपकी राशन की सामग्री, सब्जियां, दूध के पैकेट को पूरी तरह वायरस मुक्त करने में सक्षम है. बैटरी वाले उपकरणों को स्विच ऑफ कर कोरोना ओवन में रखना होता है.
कोरोना ओवन की बढ़ी डिमांड
दिल्ली एम्स समेत बड़े-बडे़ संस्थानों में इसका उपयोग किया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक डीआरडीओ से सर्टिफाइड कोरोना ओवन की देश भर में भारी डिमांड है. देहरादून में भी कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कोरोना ओवन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
कोरोना ओवन 20 और 33 लीटर में उपलब्ध है. 33 लीटर वाले इस कोरोना ओवन की कीमत आज 15 हजार 900 रुपये है जबकि 20 लीटर वाले मशीन की कीमत 10 हजार 900 रुपये है.