ETV Bharat / state

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप, राजधानी में एक्शन में पुलिस - Uttarakhand corona update news

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से हड़कम्प मचा हुआ है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आते हुए लोगों से नियमों का पालन करा रही है.

corona-infected-elder-dies-in-rudrapur
रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून/रुद्रपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आये दिन कोरोना के कई लोगों की मौत भी हो रही है. रुद्रपुर में भी 73 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग मृतक के सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग में जुट गया है. वहीं, राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. देहरादून पुलिस ने फिर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम

मेडिकल कालेज रुद्रपुर में एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत का मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम की टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए कोविड की गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार कर दिया है. बुजुर्ग 11 अप्रैल से ही बीमार चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के फुलसूंगा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग 11 अप्रैल से बीमार चल रहे थे. परिजनों ने उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते उन्हे राममूर्ति बरेली रेफर किया गया. जहां पर बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गये. जिसके बाद इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां आज सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

राजधानी में एक्शन में पुलिस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एसएसपी के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों क्षेत्रों में 23 मार्च से चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के प्रति लापवाही बरतने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन हजार के करीब बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उललंघन करने वालो से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है. पुलिस अभियान के तहत करीब 32 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

देहरादून/रुद्रपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आये दिन कोरोना के कई लोगों की मौत भी हो रही है. रुद्रपुर में भी 73 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग मृतक के सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग में जुट गया है. वहीं, राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. देहरादून पुलिस ने फिर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम

मेडिकल कालेज रुद्रपुर में एक और बुजुर्ग की कोरोना से मौत का मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम की टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए कोविड की गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार कर दिया है. बुजुर्ग 11 अप्रैल से ही बीमार चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के फुलसूंगा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग 11 अप्रैल से बीमार चल रहे थे. परिजनों ने उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते उन्हे राममूर्ति बरेली रेफर किया गया. जहां पर बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गये. जिसके बाद इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां आज सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

राजधानी में एक्शन में पुलिस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एसएसपी के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों क्षेत्रों में 23 मार्च से चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के प्रति लापवाही बरतने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन हजार के करीब बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उललंघन करने वालो से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है. पुलिस अभियान के तहत करीब 32 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.