ETV Bharat / state

AAP का 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' शुरू, कर्नल कोठियाल ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना - Uttarakhand Aam Aadmi Party Latest News

आप ने उत्तराखंड में 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' की शुरुआत कर दी है. जिसमें आप के 10,000 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.

corona-free-campaign-started-in-every-village-of-aam-aadmi-party
आप का 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' शुरू
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:30 PM IST

देहरादून: गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल ने कोरोना व अन्य बीमारियों में जरूरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया.

आप का 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' शुरू

आम आदमी पार्टी के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाई और प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इन वाहनों में हजारों किटों को अलग-अलग जिलों और गांवों के लिए भेजा गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयार की गई इन किटों को अभियान के तहत गांवों में रह रहे जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए बनाया अलग वार्ड, ये है सुविधा

आम आदमी पार्टी की मेडिकल किट में ऑक्सीमीटर के अलावा आईआर थर्मामीटर, सैनिटाइजर दवाइयों के साथ ही मास्क समेत कई अन्य जरूरी उपकरण हैं. बताया गया कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगी. जिसके लिए आप के 10,000 कार्यकर्ता इस मिशन में भाग ले रहे हैं. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए मेडिकल उपकरणों से लैस एक ट्रक समेत 30 छोटे वाहनों को रवाना किया गया है.

पढ़ें- पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण

इस दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड नवनिर्माण को बहुत जल्द धरातल पर उतारने की योजना अमल में लाई जाएगी. जिसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा आप राजनीति से अलग हटकर सिर्फ जनसेवा पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

देहरादून: गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल ने कोरोना व अन्य बीमारियों में जरूरी उपकरणों से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया.

आप का 'हर गांव कोरोना मुक्त अभियान' शुरू

आम आदमी पार्टी के धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाई और प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इन वाहनों में हजारों किटों को अलग-अलग जिलों और गांवों के लिए भेजा गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से तैयार की गई इन किटों को अभियान के तहत गांवों में रह रहे जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए बनाया अलग वार्ड, ये है सुविधा

आम आदमी पार्टी की मेडिकल किट में ऑक्सीमीटर के अलावा आईआर थर्मामीटर, सैनिटाइजर दवाइयों के साथ ही मास्क समेत कई अन्य जरूरी उपकरण हैं. बताया गया कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगी. जिसके लिए आप के 10,000 कार्यकर्ता इस मिशन में भाग ले रहे हैं. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए मेडिकल उपकरणों से लैस एक ट्रक समेत 30 छोटे वाहनों को रवाना किया गया है.

पढ़ें- पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण

इस दौरान सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड नवनिर्माण को बहुत जल्द धरातल पर उतारने की योजना अमल में लाई जाएगी. जिसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा आप राजनीति से अलग हटकर सिर्फ जनसेवा पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.