ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोनामुक्त होने की ओर दो जिले, अभी भी रहना होगा सतर्क

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है.काफी लंबे समय बाद राज्य में वायरस का ग्राफ गिर रहा है. हालांकि, अगर आने वाले कुछ दिनों में लोगों ने लापरवाही बरती तो केस दोबारा से बढ़ सकते हैं.

uttarakhand corona
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:52 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिससे राहत महसूस की जा रही है. प्रदेश के 2 जिले कोरोना मुक्ति की ओर हैं. जबकि, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी वायरस की मौजूदगी बेहद सीमित रह गई है.

भारत में कोरोनावायरस का असर पहले के मुकाबले बेहद कम हो गया है, वैक्सीनेशन अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है वायरस की मौजूदगी भी उसी तेजी से कम होती जा रही है. कोरोनावायरस की स्थिति को उत्तराखंड के नजरिए से समझे तो यह जाना जा सकता है की न केवल वैक्सीनेशन अभियान को अंतिम चरणों में पहुंचा दिया गया है, बल्कि वायरस को अधिकतर क्षेत्र से आउट करने में भी लोग कामयाब हुए हैं.

इसे लोगों की जागरूकता ही कहेंगे कि प्रदेश के 13 जिलों में से 2 जिलों में कोरोनावायरस को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, यानी इन दो जिलों में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज मौजूद नहीं रह गया है. प्रदेश में देहरादून जिले को छोड़ दिया जाए तो बाकी जिलों में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 15 से भी कम रह गई, यही नहीं राज्य के नैनीताल जिले को छोड़कर बाकी जिलों में यह आंकड़ा 10 से कम है.

पढ़ें-उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले कोरोना के 7 नए संक्रमित, 7 मरीज हुए स्वस्थ

देहरादून में 105 एक्टिव मरीज हैं, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में 09, हरिद्वार में 5 मरीज रह गए हैं, तो चमोली में 4 एक्टिव मरीज ही हैं. अल्मोड़ा चंपावत पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में दो-दो मरीज ही हैं. उधर बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में मात्र 1-1 मरीज है. जबकि बाकी 2 जिले टिहरी और उधम सिंह नगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं. कोरोना से मुक्ति को लेकर जो हालात उत्तराखंड में है उसका श्रेय न केवल आम लोगों की जागरूकता को जाता है, बल्कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को भी जाता है.

दरअसल, राज्य में जिस तेजी से वैक्सीनेशन का अभियान पूरा किया गया वह काबिले तारीफ है. सरकार अपने लक्ष्य को करीब-करीब पाने में कामयाब होती हुई दिखाई दे रही है. अभी राज्य में करीब 1163 जगहों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है उधर पिछले 24 घंटे में 49133 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि राज्य के 7472835 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 3838169 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. राज्य के अधिकतर जिले शत प्रतिशत पहली डोज लगा चुके हैं और दूसरी डोज भी लगाई जा रही है.

पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले- 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'

सरकार पहले ही दिसंबर तक प्रदेश भर में दोनों डोज शत-शत लगाए जाने का लक्ष्य रख चुकी है. जाहिर है कि जिस तरह से आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे वैक्सीनेशन का फायदा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. उधर उम्मीद की जानी चाहिए कि मौजूदा आंकड़ों के लिहाज से दिसंबर से पहले ही प्रदेश में बाकी बचे डेढ़ सौ से भी कम एक्टिव केस पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे. ऐसा हुआ तो देश में उत्तराखंड सबसे पहले कोरोना कोरोनावायरस को हराने वाले राज्य में शुमार हो जाएगा.

बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 146 है.प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,876 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1 और नैनीताल में 2 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटा में किसी भी जिले में कोई नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जिससे राहत महसूस की जा रही है. प्रदेश के 2 जिले कोरोना मुक्ति की ओर हैं. जबकि, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी वायरस की मौजूदगी बेहद सीमित रह गई है.

भारत में कोरोनावायरस का असर पहले के मुकाबले बेहद कम हो गया है, वैक्सीनेशन अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है वायरस की मौजूदगी भी उसी तेजी से कम होती जा रही है. कोरोनावायरस की स्थिति को उत्तराखंड के नजरिए से समझे तो यह जाना जा सकता है की न केवल वैक्सीनेशन अभियान को अंतिम चरणों में पहुंचा दिया गया है, बल्कि वायरस को अधिकतर क्षेत्र से आउट करने में भी लोग कामयाब हुए हैं.

इसे लोगों की जागरूकता ही कहेंगे कि प्रदेश के 13 जिलों में से 2 जिलों में कोरोनावायरस को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, यानी इन दो जिलों में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज मौजूद नहीं रह गया है. प्रदेश में देहरादून जिले को छोड़ दिया जाए तो बाकी जिलों में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 15 से भी कम रह गई, यही नहीं राज्य के नैनीताल जिले को छोड़कर बाकी जिलों में यह आंकड़ा 10 से कम है.

पढ़ें-उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले कोरोना के 7 नए संक्रमित, 7 मरीज हुए स्वस्थ

देहरादून में 105 एक्टिव मरीज हैं, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में 09, हरिद्वार में 5 मरीज रह गए हैं, तो चमोली में 4 एक्टिव मरीज ही हैं. अल्मोड़ा चंपावत पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में दो-दो मरीज ही हैं. उधर बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में मात्र 1-1 मरीज है. जबकि बाकी 2 जिले टिहरी और उधम सिंह नगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं. कोरोना से मुक्ति को लेकर जो हालात उत्तराखंड में है उसका श्रेय न केवल आम लोगों की जागरूकता को जाता है, बल्कि सरकार और विभागीय अधिकारियों को भी जाता है.

दरअसल, राज्य में जिस तेजी से वैक्सीनेशन का अभियान पूरा किया गया वह काबिले तारीफ है. सरकार अपने लक्ष्य को करीब-करीब पाने में कामयाब होती हुई दिखाई दे रही है. अभी राज्य में करीब 1163 जगहों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है उधर पिछले 24 घंटे में 49133 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि राज्य के 7472835 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 3838169 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. राज्य के अधिकतर जिले शत प्रतिशत पहली डोज लगा चुके हैं और दूसरी डोज भी लगाई जा रही है.

पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले- 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'

सरकार पहले ही दिसंबर तक प्रदेश भर में दोनों डोज शत-शत लगाए जाने का लक्ष्य रख चुकी है. जाहिर है कि जिस तरह से आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे वैक्सीनेशन का फायदा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. उधर उम्मीद की जानी चाहिए कि मौजूदा आंकड़ों के लिहाज से दिसंबर से पहले ही प्रदेश में बाकी बचे डेढ़ सौ से भी कम एक्टिव केस पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे. ऐसा हुआ तो देश में उत्तराखंड सबसे पहले कोरोना कोरोनावायरस को हराने वाले राज्य में शुमार हो जाएगा.

बता दें कि उत्तराखंड में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 146 है.प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,876 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 1 और नैनीताल में 2 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटा में किसी भी जिले में कोई नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.