देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण (Corona cases in Dehradun) के मामलों में काफी कमी देखी जा रही थी. लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के साथ ही प्रदेश में डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए (Dengue cases in Dehradun) हैं.
दरअसल, देहरादून जिले में सबसे अधिक 28 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं हरिद्वार और नैनीताल जिले में एक-एक नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है. इसके साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ है. एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 104,543 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 100,357 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.00 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अब तक प्रदेश में 333 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-बागेश्वर जवाहर नवोदय विद्यालय के 17 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, आलू मटर की सब्जी खाई थी
कोरोना संक्रमण के साथ ही प्रदेश में डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें नैनीताल में 7 और यूएसनगर में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. प्रदेश में डेंगू के अभी तक 2319 सामने आ चुके हैं. देहरादून में अभी तक 1431 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मौसम में डेंगू से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही जिस क्षेत्र में डेंगू रोगी पाए जा रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही.