ETV Bharat / state

टिहरी के पंतवाड़ी गांव की 70 एकड़ बंजर जमीन की होगी कायापलट, सहकारिता में होगा उपयोग

टिहरी के पंतवाड़ी गांव की 70 एकड़ जमीन को सहकारिता विभाग ने अपने पायलट प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित किया है.

cooperative department
70 एकड़ जमीन
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 1:54 PM IST

देहरादून: टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के पंतवाड़ी ग्राम सभा की 70 एकड़ जमीन वरदान साबित होने वाली है. डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (District Cooperative Bank) टिहरी-गढ़वाल यहां राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (State Integrated Cooperative Development Project) के तहत काम करेगा. डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला के नेतृत्व में इस जमीन पर कई तरह के उत्पादन किया जाएगा.

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सहमति के बाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (District Cooperative Bank) टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला ने समेकित के नोडल अधिकारी (Nodal Officer) आनंद शुक्ल से इस बार में वर्चुअली 7-8 बार मिलकर चर्चा की है. जिसके लिए जल्द ही समेकित सहकारी परियोजना के बड़े अधिकारी यहां का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर मैक्स के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक की मौत, 4 घायल

दरअसल, उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री (Cooperation Minister) डॉ. धन सिंह रावत पहाड़ में बंजर जमीनों को सहकारिता के क्षेत्र में उपयोग में लाना चाहते हैं और घर बैठे ग्रामीणों को रोजगार देना चाहते हैं. इस तरह की परियोजना उत्तराखंड में हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश के आखिरी पलों की कहानी, पढ़िए क्या हुआ उस रात

70 एकड़ जमीन

बता दें कि पिछले दिनों सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने इस जमीन का दौरा किया और 100 से लेकर 120 किसानों का मंतव्य जाना. 1380 मीटर ऊंचाई पर स्थित पंतवाड़ी गांव की 70 एकड़ जमीन में समेकित परियोजना मत्स्य पालन, मुर्गी पालन कड़कनाथ, कीवी, मंडवा, मक्का, लाल चावल पैदा करेगा और विभाग इसकी मार्केटिंग करेगा. इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

120 ग्रामीणों ने दी सहमति

इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 120 ग्रामीणों ने अपनी जमीन समेकित परियोजना को देने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. अब ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच एग्रीमेंट होना है. जिसके बाद सहकारिता विभाग इस जमीन को जल्द डेवलप करेगा और यहां इन चीजों का उत्पादन करेगा.

ये भी पढ़ें: कौन होगा PWD का नया बॉस? चर्चा में ये 3 सीनियर अधिकारी

पंतवाड़ी में बढ़ेगा टूरिज्म

बता दें कि पंतवाड़ी में इको टूरिज्म भी बढ़ाया जाएगा. इसके तहत 7 हट्स भी बनाई जाएंगी. भविष्य में नाग टिब्बा से पंतवाड़ी को कनेक्ट किया जाएगा. गौरतलब है पंतवाड़ी से नाग टिब्बा की दूरी 10 किलोमीटर की है. नाग टिब्बा रमणीक स्थल है. देहरादून से मसूरी और मसूरी से जमुनापुल से 28 किलोमीटर दूरी पर पंतवाड़ी बसा है. यहां की जमीन बड़ी उपजाऊ जमीन मानी जाती है और लाल चावल, झंगोरे की उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में डिमांड रहती है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड ब्लड डोनर डे: CM तीरथ सिंह रावत ने की रक्तदान करने की अपील

जमीन का दौरा करने के बाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला ने पंतवाड़ी में बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से एआर टिहरी गढ़वाल सुभाष गहतोड़ी, नेहको के स्टेट अधिकारी अजय सिंह, ट्रेनिंग अधिकारी सुरेंद्र कुमार, आरती थापा, एडीओ कोऑपरेटिव जौनपुर ब्लॉक रेनू भारद्वाज, सचिव राजेंद्र राठौर, मऊ समिति के अध्यक्ष सुबोध सिंह रावत, ग्राम प्रधान पंतवाड़ी सुचिता देवी, प्रधान गीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ललिता, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह भंडारी इस मौके पर मौजूद रहे.

इसके साथ ही बलवीर सिंह राणा, निदेशक सुनील सिंह हनुमंती, प्रधान सुरेश सिंह रावत, पूर्व निदेशक देवेंद्र पवार, पूर्व प्रधान पंतवाड़ी हरदेव पंवार, सहकारिता प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह, पर्यटन के प्रतिनिधि अमित सजवाण मौजूद थे. जल्द ही समेकित सहकारी परियोजना के बड़े अधिकारी यहां दौरा करेंगे.

देहरादून: टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के पंतवाड़ी ग्राम सभा की 70 एकड़ जमीन वरदान साबित होने वाली है. डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (District Cooperative Bank) टिहरी-गढ़वाल यहां राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना (State Integrated Cooperative Development Project) के तहत काम करेगा. डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला के नेतृत्व में इस जमीन पर कई तरह के उत्पादन किया जाएगा.

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सहमति के बाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक (District Cooperative Bank) टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला ने समेकित के नोडल अधिकारी (Nodal Officer) आनंद शुक्ल से इस बार में वर्चुअली 7-8 बार मिलकर चर्चा की है. जिसके लिए जल्द ही समेकित सहकारी परियोजना के बड़े अधिकारी यहां का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर मैक्स के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक की मौत, 4 घायल

दरअसल, उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री (Cooperation Minister) डॉ. धन सिंह रावत पहाड़ में बंजर जमीनों को सहकारिता के क्षेत्र में उपयोग में लाना चाहते हैं और घर बैठे ग्रामीणों को रोजगार देना चाहते हैं. इस तरह की परियोजना उत्तराखंड में हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश के आखिरी पलों की कहानी, पढ़िए क्या हुआ उस रात

70 एकड़ जमीन

बता दें कि पिछले दिनों सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने इस जमीन का दौरा किया और 100 से लेकर 120 किसानों का मंतव्य जाना. 1380 मीटर ऊंचाई पर स्थित पंतवाड़ी गांव की 70 एकड़ जमीन में समेकित परियोजना मत्स्य पालन, मुर्गी पालन कड़कनाथ, कीवी, मंडवा, मक्का, लाल चावल पैदा करेगा और विभाग इसकी मार्केटिंग करेगा. इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

120 ग्रामीणों ने दी सहमति

इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 120 ग्रामीणों ने अपनी जमीन समेकित परियोजना को देने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. अब ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच एग्रीमेंट होना है. जिसके बाद सहकारिता विभाग इस जमीन को जल्द डेवलप करेगा और यहां इन चीजों का उत्पादन करेगा.

ये भी पढ़ें: कौन होगा PWD का नया बॉस? चर्चा में ये 3 सीनियर अधिकारी

पंतवाड़ी में बढ़ेगा टूरिज्म

बता दें कि पंतवाड़ी में इको टूरिज्म भी बढ़ाया जाएगा. इसके तहत 7 हट्स भी बनाई जाएंगी. भविष्य में नाग टिब्बा से पंतवाड़ी को कनेक्ट किया जाएगा. गौरतलब है पंतवाड़ी से नाग टिब्बा की दूरी 10 किलोमीटर की है. नाग टिब्बा रमणीक स्थल है. देहरादून से मसूरी और मसूरी से जमुनापुल से 28 किलोमीटर दूरी पर पंतवाड़ी बसा है. यहां की जमीन बड़ी उपजाऊ जमीन मानी जाती है और लाल चावल, झंगोरे की उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में डिमांड रहती है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड ब्लड डोनर डे: CM तीरथ सिंह रावत ने की रक्तदान करने की अपील

जमीन का दौरा करने के बाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक टिहरी-गढ़वाल के चेयरमैन सुभाष रमोला ने पंतवाड़ी में बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से एआर टिहरी गढ़वाल सुभाष गहतोड़ी, नेहको के स्टेट अधिकारी अजय सिंह, ट्रेनिंग अधिकारी सुरेंद्र कुमार, आरती थापा, एडीओ कोऑपरेटिव जौनपुर ब्लॉक रेनू भारद्वाज, सचिव राजेंद्र राठौर, मऊ समिति के अध्यक्ष सुबोध सिंह रावत, ग्राम प्रधान पंतवाड़ी सुचिता देवी, प्रधान गीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ललिता, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह भंडारी इस मौके पर मौजूद रहे.

इसके साथ ही बलवीर सिंह राणा, निदेशक सुनील सिंह हनुमंती, प्रधान सुरेश सिंह रावत, पूर्व निदेशक देवेंद्र पवार, पूर्व प्रधान पंतवाड़ी हरदेव पंवार, सहकारिता प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह, पर्यटन के प्रतिनिधि अमित सजवाण मौजूद थे. जल्द ही समेकित सहकारी परियोजना के बड़े अधिकारी यहां दौरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.