देहरादून: राष्ट्रीय वन अकादमी में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 2017-19 के व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्राप्त कर रहे 64 भारतीय और दो विदेशी प्रशिक्षणार्थियों को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रमाण पत्र दिए.
इस आयोजन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को विकसित कर गरीबी उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया के केंद्र में आम आदमी को रखकर ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
संस्थान द्वारा वर्तमान में 2017-19 पाठ्यक्रम के 64 प्रशिक्षणार्थियों और भूटान शाही सरकार के दो विदेशी प्रशिक्षुओं को डिप्लोमा प्रदान किया गया.