विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन जारी है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इस बार हुई भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन से कालसी चकराता मोटर मार्ग पर खतरा बना हुआ है. वहीं भूस्खलन को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से जजरेड पहाड़ी के पास मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सुरक्षा दीवार के झुकने से खतरा और बढ़ गया है.
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाड़ी का लगभग 200 मीटर हिस्सा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. दरअसल हल्की बारिश में पहाड़ों से पत्थर गिरने लगते हैं. वहीं जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग पर आवागमन करने वाले छोटे दोपहिया वाहन और अन्य वाहनों के लिए हर समय खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें: थराली के जंगलों में लगी आग
वैसे तो लोक निर्माण विभाग हर साल जजरेड पहाड़ी के ट्रीटमेंट पर लाखों रुपए खर्च करता है. बावजूद भी स्थाई समाधान नहीं निकाल पाता है. जौनसार बावर क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख की आबादी को मुख्यधारा से जोड़ने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग का जजरेड पहाड़ी का हिस्सा भूस्खलन से बदहाल हो जाता है. जिससे समस्या का हल निकालने को लेकर विभाग ने अलग से एक पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में है.
यह भी पढ़ें: देहरादून में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य शुरू
वहीं लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि शासन को पुल निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही विश्व बैंक से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि लेटर प्राप्त होते ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी. बरसात के दिनों में जजरेड पहाड़ी के भूस्खलन की सफाई के लिए एक पोकलैंड मशीन व जेसीबी रखी जाएगी. जिससे कि मार्ग बाधित ना हो सके.