मसूरी: नगर पालिका द्वारा गुरुवार को अचानक से माल रोड पर विभिन्न मोबाइल कंपनी के साथ बीएसएनएल की टेलीफोन और इंटरनेट कनेक्शन की तारों को काट दिया (Mall Road's internet connection wires cut) गया. चार हजार से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ताओं को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके सिस्टम ठप हो गए.
इंटरनेट के तार काटने से मोबाइल सेवाएं हुई बाधित: नगर पालिका द्वारा अचानक से इंटरनेट कनेक्शन की तारें काटे जाने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि मसूरी में नए साल और विंटर कार्निवल को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ है. ऐसे में जयादातर कारोबार अब ऑनलाइन हो चुके हैं. परंतु नगर पालिका द्वारा इंटरनेट के तार काटे जाने जाने से सभी नेटवर्क फेल हो गए. जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन बिना सोचे समझे काम कर रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ेंः कड़ाके की सर्दी में बेघरों को सहारा दे रहे रैन बसेरे, हरिद्वार में अलाव की व्यवस्था भी गई
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने नगर पालिका द्वारा बिना सूचना दिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की तारें काटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मसूरी में ज्यादातर इंटनरनेट कनेक्टिविटी तारों के द्वारा दी गई है और ज्यादातर लोग ऑनलाइन काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा कोई भी कार्य जनता के हित में नहीं किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का निर्देश नगर पालिका प्रशासन को माल रोड में लगी इंटरनेट कनेक्टिविटी की तारों को काटने का नहीं दिया गया था. वहीं, कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.