विकासनगर: लोक निर्माण विभाग ने कालसी-चकराता मार्ग के डेंजर प्वाइंट्स पर पैराफिट का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे पहले 19 जुलाई को ईटीवी भारत ने डेंजर जोन पर सुरक्षात्मक कार्य न किए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका संज्ञान लेकर लोनिवि ने कालसी-चकराता मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि 40 किलोमीटर लंबे कालसी चकराता मार्ग पर कई जगहों पर लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को नोटिस देकर शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: जरा याद करो कुर्बानी: कब तक सिर्फ किस्से और कहानियों में ही याद किये जाते रहेंगे शहीद?
लोक निर्माण विभाग के आदेश के बाद कालसी और साहिया के बीच अधिक डेंजर प्वाइंट्स पर पैराफिट का निर्माण किया जा रहा है.