डोईवाला: दिल्ली में विस चुनाव में करारी हार झेल चुकी कांग्रेस अब एक्शन मोड है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सरकार को मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर सरकार को घेरने को प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 17 फरवरी को डोईवाला में सरकार के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा.
बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, गन्ने का भुगतान और गैस की बढ़ी कीमतें को लेकर धरना प्रदर्शन पुतला दहन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महंगाई बेरोजगारी से आम आदमी त्रस्त है. लेकिन सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़े: पंतनगर कृषि विवि में बन रहे 30 स्मार्ट क्लास, विदेशी कॉलेजों से सीधे जुड़ सकेंगे छात्र
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा से राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.