ETV Bharat / state

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- पर्यटकों से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा - Women's Congress President Jasvir Kaur

कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मसूरी में पर्यटकों की वजह से कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को लेकर चिंता जाहिर की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:38 PM IST

मसूरी: कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मसूरी में पर्यटकों की लगातार बढ़ रही आमद पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों को होम क्वारंटाइन किए जाने की मांग की. जिससे मसूरी में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से मसूरी आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक न तो मास्क पहन रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जिस कारण मसूरी में कोरोना महामारी फैलने की आशंका है. वहीं, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने भी पर्यटकों की आमद के बाद मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की.

पढ़ें- नैनीताल: देवस्थानम बोर्ड को लेकर आज फिर होगी HC में सुनवाई

मामले में मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा बाहर से मसूरी पहुंचने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पर्यटक विभिन्न मार्गों से पहुंच रहे हैं. जिससे पुलिस को चिंन्हित करने में खासी परेशानी हो रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी बाहरी लोग उनके आस-पास नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं, उसकी जानकारी पुलिस को दें. ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके.

मसूरी: कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मसूरी में पर्यटकों की लगातार बढ़ रही आमद पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों को होम क्वारंटाइन किए जाने की मांग की. जिससे मसूरी में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से मसूरी आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक न तो मास्क पहन रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. जिस कारण मसूरी में कोरोना महामारी फैलने की आशंका है. वहीं, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने भी पर्यटकों की आमद के बाद मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की.

पढ़ें- नैनीताल: देवस्थानम बोर्ड को लेकर आज फिर होगी HC में सुनवाई

मामले में मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा बाहर से मसूरी पहुंचने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पर्यटक विभिन्न मार्गों से पहुंच रहे हैं. जिससे पुलिस को चिंन्हित करने में खासी परेशानी हो रही है. उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी बाहरी लोग उनके आस-पास नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं, उसकी जानकारी पुलिस को दें. ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.