देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसे में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. रविवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय पर एकत्रित होकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस मौके में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
देहरादून में बढ़ती मंहगाई और बढ़ते डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार अभी तक महंगाई को काबू करने में नाकाम साबित हुई है. रोजाना बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दाम इसके ताजा उदाहरण हैं.
ये भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में बढ़ी बेड की संख्या, कोविड मरीजों के लिए सुविधाओं में इजाफा
वहीं, प्रदेश सचिव विकास नेगी ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं, लेकिन देश के भीतर पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. वहीं, प्रदेश सचिव ने सरकार को चेतावनी दी है कि जबतक सरकार द्वारा जल्द पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नहीं की जाती तबतक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.