देहरादून: कर्नाटक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है. सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमे से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने धरना देकर नाराजगी व्यक्त किया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से लड़ाई रही है. दूसरी तरफ बीजेपी सोनिया गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं से लड़ाई लड़ रही है. बीजेपी दुर्भावना से ग्रसित होकर उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है.
प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संकट की घड़ी में जब केंद्र और राज्य सरकार प्रवासियों का किराया देने में असमर्थ थी तो सोनिया गांधी प्रवासी और मजदूरों को वापस उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेल किराया देने की पेशकश की थी. राहुल गांधी जब प्रवासियों से उनकी परेशानियां सुन रहे थे तो उस पर भी बीजेपी को तकलीफ होने लगी थी.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स में सामने आये कोरोना के पांच नये मामले, हेल्थ वर्कर भी निकला पॉजिटिव
पीएम केयर्स फंड में हिसाब को लेकर कोई सवाल उठाए तो उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में सोनिया गांधी पर जिस तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है, इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश है. यदि इसी प्रकार से कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे तो हम सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.