देहरादून: आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. 36 साल पहले आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्ड बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज प्रदेशभर में उन्हें याद किया गया. अलग-अलग जनपदों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरदार पटेल की जयंती को भी प्रदेश में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया.
देहरादून में कांग्रेस ने गांधी पार्क में किया सत्याग्रह
राजधानी देहरादून में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क में सत्याग्रह करते हुए धरना दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इसे किसानों को गुलाम बनाने की साजिश बताया है. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महर्षि वाल्मीकि जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की बात, कहा- ब्लैकमेलर किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस दिन कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस जनों से पूरे देश में किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है.
ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया शहादत दिवस
ऋषिकेश में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहायता कार्यालय श्यामपुर में इंदिरा गांधी एवं सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया जा रहा है. प्रत्येक जिला मुख्यालयों में किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है. आज इस मौके पर देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं. वे किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिये हरपल तैयार हैं.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने लगाई CM त्रिवेंद्र की ईमानदारी पर मुहर: उनियाल
मसूरी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झूलाघर स्थित इंदिरा गांधी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी अमर रहें और भारत माता की जय हो के नारे लगाते हुए इंदिरा जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर और मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा गया कि इंदिरा गांधी को उनकी विदेश नीति के लिए याद किया जाता है.
इंदिरा गांधी ने दक्षिण पंथियों, अमेरिका की विस्तारवादी और विघटनकारी नीतियों से कभी समझौता नहीं किया. पूर्व विधाायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मान को इंदिरा गांधी ने हमेशा सर्वोपरि माना. इंदिरा गांधी धर्म निरपेक्षता, गरीबों के उत्थान, सार्वजनिक क्षेत्रों के विस्तार, आदिवासियों और हरिजनों के कल्याण के प्रति वह प्रतिबद्ध थीं.
पढ़ें-सांसद बलूनी बोले 8 नवंबर से शुरू होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कार्य
हल्द्वानी में आयरन लेडी और लौह पुरुष को किया गया याद
हल्द्वानी के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भी याद किया गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आजादी ही नहीं आजादी के बाद भी कांग्रेस के नेताओं ने इस देश के लिए बलिदान दिया है. आज इस राष्ट्र को समर्पित आयरन लेडी के नाम से विश्वविख्यात इंदिरा गांधी को याद करने का दिन है.
काशीपुर में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
काशीपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को शहादत दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को पूरे प्रदेश में ’किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया. काशीपुर में महानगर कांग्रेस के द्वारा रामनगर रोड पर किसान अधिकार दिवस मनाकर महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी एकमात्र ऐसी नारी शक्ति थी जिन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है.
कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज का दिन देश के लिए दो महान विभूतियों का दिन है. जिन्होंने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. इस मौके पर पीसीसी प्रवक्ता मुक्ता सिंह ने कहा कि आज देश में किसानों का अधिकार कहीं ना कहीं दबता जा रहा है.