ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

106th birth anniversary of former PM Indira Gandhi देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 106 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके योगदानों को याद किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया है.

Birth anniversary of former PM Indira Gandhi
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 10:02 PM IST

कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर देहरादून प्रदेश मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस जनों ने देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. कांग्रेस जनों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को देश के प्रति किए गए अभूतपूर्व कार्यों की वजह से याद किया जाता रहा है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि इंदिरा गांधी का देश को परमाणु शक्ति से संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने के लिए भी इंदिरा गांधी को जाना जाता है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी इंदिरा गांधी मजबूत हस्ताक्षर रही हैं. जबकि सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में उन्हें दुर्गा कहकर संबोधित किया था.

कांग्रेसियों का कहना है कि इंदिरा गांधी का आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. उनके इन्हीं योगदान की वजह से इंदिरा को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ेंः खड़गे, राहुल, सोनिया और कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को उनकी 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को यूपी के प्रयागराज में हुआ था. उनका निधन 31 अक्टूबर 1984 को नई दिल्ली में हुआ था. वे 1966 से 1977 तक तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं. उसके बाद 1980 से 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं. ऐसे में आज उनकी जयंती पर कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर देहरादून प्रदेश मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस जनों ने देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. कांग्रेस जनों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को देश के प्रति किए गए अभूतपूर्व कार्यों की वजह से याद किया जाता रहा है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि इंदिरा गांधी का देश को परमाणु शक्ति से संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने के लिए भी इंदिरा गांधी को जाना जाता है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी इंदिरा गांधी मजबूत हस्ताक्षर रही हैं. जबकि सत्ता पक्ष के प्रभावशाली नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में उन्हें दुर्गा कहकर संबोधित किया था.

कांग्रेसियों का कहना है कि इंदिरा गांधी का आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. उनके इन्हीं योगदान की वजह से इंदिरा को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ेंः खड़गे, राहुल, सोनिया और कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को उनकी 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को यूपी के प्रयागराज में हुआ था. उनका निधन 31 अक्टूबर 1984 को नई दिल्ली में हुआ था. वे 1966 से 1977 तक तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं. उसके बाद 1980 से 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं. ऐसे में आज उनकी जयंती पर कांग्रेस जनों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Last Updated : Nov 19, 2023, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.