डोईवाला: BJP एक ओर PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है. उधर कांग्रेस कार्यकर्ता डिग्री की प्रतियां जला कर बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर कर आज के दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि BJP सरकार में बेरोजगार सड़क पर आ गए हैं. उनको कहीं पर भी काम नहीं मिल रहा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. केंद्र और राज्य सरकार विकास की बात तो करती हैं, लेकिन बेरोजगारी पर कोई भी बात करने से कतराती हैं.
कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राहुल सैनी का कहना है कि जहां BJP प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना कर विकास के मुद्दों पर बात कर रही है. वहीं बेरोजगार आज सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हैं. ना तो केंद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है और ना ही राज्य सरकार. ऐसे में हजारों बेरोजगार आज अपनी डिग्री फूंकने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में 10 सालों में 57 बाघों की हुई बढ़ोत्तरी, 45 की मौत
कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल का कहना है कि सरकार युवाओं को डिग्रियां तो बांट रही है, लेकिन रोजगार देने पर चुप्पी साधे हुए है. सैकड़ों बेरोजगार युवा आज सड़कों उतर आए हैं. केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार, बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर दोनों ही मौन हैं. भाजपा आज के दिन PM मोदी का जन्मदिन तो मना रही है, लेकिन बेरोजगार युवा आज अपने को ठगा महसूस कर रहा है. वहीं, बेरोजगार युवाओं का कहना है कि अगर उन्हें रोजगार नहीं मिला तो बेरोजगार अपनी असली डिग्री भी आग के हवाले करने को मजबूर हो जाएंगे.