ऋषिकेश: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बदहाल सड़क को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हुए गड्ढों में जमा पानी पर धान की रोपाई की. दरअसल, पिछले एक साल से वीरभद्र सड़क काफी खराब है. ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ऋषिकेश क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने सड़कों की हालत को सुधारने के लिए सरकार को जगाने का नया तरीका निकाला है. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने बदहाल आईडीपीएल रोड के गड्ढों में भरे पानी में धान की रोपाई की. इस दौरान उन्होंने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया.
पढ़ें- फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में शासन को भेजी गई रिपोर्ट, परिवहन उपायुक्त की भूमिका आई सामने
वहीं, ऋषिकेश से लेकर लक्कड़घाट तक नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया. लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई गई. जिसकी वजह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं.