देहरादून: भराड़ीसैंण में विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होने जा रहा है. 1 मार्च से गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जहां सरकार जुटी हुई है, वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. विपक्ष बजट सत्र में महंगाई, भ्रष्टाचार, लोकायुक्त जैसे जनहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भराड़ीसैंण में होने वाले बजट सत्र में कांग्रेस के तरकश में इतने तीर हैं कि हम सरकार की छाती भेद देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है. भाजपा सरकार की हाथी की तरह ही खाने के दांत कुछ और दिखाने के कुछ और हैं.
ये भी पढ़ें: दून की रचना ठाकुर अगारी को मिसेज इंडिया 2021 में मिला तीसरा स्थान, कांस्टेबल पति ने बांटी मिठाई
प्रीतम सिंह ने कहा कि बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष विधानमंडल दल की बैठक आहूत करेंगी. उस बैठक में यह तय किया जाएगा कि कौन सा विषय किस नियम के अंतर्गत किस दिन उठाया जाना है. बता दें कि भराड़ीसैंण में 1 मार्च से आहूत होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी पार्टी कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार को जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी कर रही है.