देहरादून: एआईसीसी के आह्वान पर उत्तराखंड कांग्रेस कृषि कानून और महंगाई के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन करेगी. 20 फरवरी को कांग्रेस सभी जिला, शहर मुख्यालयों में कृषि कानूनों और पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदर्शन एवं पद यात्राओं के जरिए महंगाई का विरोध किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस पार्टी पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंतूरा का कहना है कि कांग्रेस ने पहले कृषि कानूनों के नाम पर किसानों के आंदोलन को भड़काया. अब महंगाई पर प्रदर्शन करके कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाती आ रही है. यदि कांग्रेस को प्रदर्शन ही करना है तो पहले उन कांग्रेस शासित राज्यों में प्रदर्शन करें, जहां उत्तराखंड से भी ज्यादा दाम में पेट्रोल बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने किया विरोध
बता दें कि कांग्रेस शनिवार को सभी जिला शहर मुख्यालयों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं, 22 फरवरी को कांग्रेस बढ़ती महंगाई के खिलाफ पदयात्रा निकालेगी. किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी आगामी 25 फरवरी को उधम सिंह नगर में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है.
कांग्रेस का कहना है कि जनता कोरोना काल में बदहाली से गुजर रही है. केंद्र सरकार ने अनाज, खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सब कुछ महंगा कर दिया है. कांग्रेस विधानसभा के बजट सत्र में सदन के भीतर महंगाई का मुद्दा उठाने जा रही है.