मसूरी: 20 दिसंबर को मसूरी में मुख्यमंत्री के पार्किंग और टाउन हॉल के लोकार्पण करेंगे. मसूरी कांग्रेस ने सीएम के इस कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला किया है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी पेट्रोल पंप के पास नवनिर्मित पार्किंग और टाउन हॉल का लोकार्पण करने आ रहे हैं .यह सभी योजनाएं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल की हैं. जिनका श्रेय धामी सरकार ले रही है.
गौरव अग्रवाल ने कहा आज मसूरी के विकास में जो भी कार्य चल रहे हैं वह सब कांग्रेस की देन हैं. उन्होंने कहा मसूरी में लोकार्पण के कार्यक्रम में न तो किसी अधिकारी और न ही शासन स्तर से कांग्रेस के लोगों को आमंत्रित किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार मात्र घोषणाओं पर विश्वास रखती है. हाल में आरटीआई में हुए खुलासे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा की गई घोषणाओं में कुछ को छोड़कर किसी में भी कार्रवाई नहीं की गई है. इससे साफ है कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.
पढ़ें- BJP नेता सुबोध राकेश ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल
उन्होंने कहा वर्तमान मसूरी के विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी विकास को लेकर बड़ी बात कर रहे हैं पर उनके कार्यकाल में मसूरी को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा मसूरी की पेयजल योजना को लेकर भी सबसे पहले हरीश रावत सरकार द्वारा पहल की गई थी. वहीं, दो करोड़ की लागत से इस योजनाओं का मैप तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कांग्रेस सीएम के कार्यक्रम का विरोध करेगी.
मुख्यमंत्री को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपेगे छात्र: मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मसूरी में पार्किंग और टाउन हॉल का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. जिससे मसूरी वासियों के साथ छात्र छात्राओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा छात्र संघ द्वारा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा. जिसमें मसूरी एमपीजी कॉलेज में पिछले काफी समय से 11 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अटका हुआ है उसको तत्काल भरने की मांग की जाएगी . वहीं, 2019 में छात्र छात्राओं से ₹1200 अतिरिक्त फीस ली गई थी. जिसको वापस करने का आदेश भी हो गया था परंतु अभी तक वहां पैसे वापस नहीं हुए हैं. उसको लेकर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी. मसूरी एमपीजी कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत की मांग की जाएगी.