ETV Bharat / state

कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद के लिए देहरादून में बनाएगी कंट्रोल रूम - control room for corona patients

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:49 AM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला किया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने देशभर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर राज्य में कोविड कंट्रोल नंबर स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लेगी.

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव समेत डीजी हेल्थ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के वाइस चांसलर और प्रधानाचार्य को प्रीतम सिंह की ओर से पत्र लिखा जा रहा है. जिसमें कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने सभी से सहयोग का आग्रह किया है.

पढ़ें: कोरोना की जांच करवाते ही मिलेगा लोगों को उपचार, DG हेल्थ ने जारी किए निर्देश

कांग्रेस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीज परेशान हैं. ऐसे में राज्य सरकार को इसके लिए अस्पतालों को अधिकृत करना चाहिए.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला किया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने देशभर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर राज्य में कोविड कंट्रोल नंबर स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लेगी.

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव समेत डीजी हेल्थ राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के वाइस चांसलर और प्रधानाचार्य को प्रीतम सिंह की ओर से पत्र लिखा जा रहा है. जिसमें कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने सभी से सहयोग का आग्रह किया है.

पढ़ें: कोरोना की जांच करवाते ही मिलेगा लोगों को उपचार, DG हेल्थ ने जारी किए निर्देश

कांग्रेस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीज परेशान हैं. ऐसे में राज्य सरकार को इसके लिए अस्पतालों को अधिकृत करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.