देहरादून: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. इसी क्रम में पार्टी ने रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की है.
प्रदेश कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और अनाज के आसमान छूते दामों के खिलाफ 7 जुलाई से 17 जुलाई तक राज्यव्यापी महंगाई विरोधी आंदोलन चलाने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉकों में पार्टी के अनुषांगिक संगठन, विभिन्न प्रकोष्ठ से जुड़े कांग्रेसजन इन 10 दिनों में महंगाई के मुद्दे पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें
उन्होंने कहा रसोई गैस, अनाज, खाद्य तेल के मुद्दे पर महिला कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में एक दिन थालियां व बर्तन बजाकर प्रदर्शन करेंगी. इसी तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, 2019 में सांसद प्रत्याशी, विधायक और पूर्व विधायक समेत तमाम नेता पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकालेंगे. उन्होंने बताया साइकिल यात्रा सभी जिलों के मुख्यालयों से तय दूरी तक निकाली जाएगी.
पढ़ें- मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी
इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यभर के सभी पेट्रोल पंपों में एक हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें यूपीए कार्यकाल और मोदी शासन में पेट्रोल डीजल व कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलनात्मक कीमत का पर्चा उपभोक्ताओं को वितरित करके सरकार से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जाएगी. साथ ही एक प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन राजधानी देहरादून में आयोजित किया जाएगा.
पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि महंगाई के खिलाफ आगामी समय में होने जा रहे 10 दिनों के विस्तृत कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर घोषित किया जाएगा.