ऋषिकेश: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड के राजनीति में दफन हो चुके मुद्दों को उखाड़ना शुरू कर दिया. इसी के तहत कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने आईडीपीएल फैक्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो CBI जांच करवाकर फैक्ट्री को बंद कराने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
विजय सारस्वत ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश की आईडीपीएल फैक्ट्री को बंद करने के पीछे भी भाजपा का ही हाथ है. उन्होंने दावा किया कि 2024 में होने वाले केंद्रीय चुनाव में भाजपा को कड़ी शिकस्त मिलेगी. केंद्र में कांग्रेस की सरकार 2024 में निश्चित रूप से बनेगी. जिसके बाद आईडीपीएल फैक्ट्री को बंद करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाएगी. जांच में जो पहलू सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर को 260 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी और नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जीत का दम
उन्होंने नए साल के मौके पर पर्यटकों को राजधानी देहरादून और मसूरी में घुसने से रोकने को मुद्दा बनाया. कहा कि पर्यटकों के भरोसे ही उत्तराखंड के लाखों लोगों की आजीविका चलती है. यह जानकारी होने के बावजूद पर्यटकों को वैध कागज होते हुए भी रोका जाना राज्य के रोजगार के साथ खिलवाड़ है.
सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस प्रकार के हथकंड़े अपना रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है तो सरकार को सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, न कि सीमित संसाधनों के भरोसे पर्यटकों को उत्तराखंड में आमंत्रित कर उन्हें बैरंग लौटाना चाहिए. इस प्रकार के व्यवहार से राज्य का नाम देश में धूमिल हो रहा है.