देहरादून: किसानों का बकाया भुगतान और समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने फिर से हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने मामले में धामी सरकार को एक महीने का समय दिया है. इसके बाद भी अगर मामले में कार्यवाही नहीं होती तो कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा है.
सीएम धामी को लिखे पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा किसानों के बकाया भुगतान और समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की जाये. उन्होंने किसानों की समस्याएं उठाते हुए कहा राज्य भर में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फल सब्जी और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रदेश का किसान पहले से ही बैंकों के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है, ऊपर से बेमौसम बरसात की दोहरी मार उनको आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर कर रही है, लेकिन सरकार ने किसानों के लिए एक भी रुपया मुआवजा दिए जाने की बात नहीं कर रही है.
पढे़ं- mother's day: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदर्स डे पर दी बधाई, मां के साथ फोटो की शेयर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किसानों की आय दोगुनी किए जाने का वादा करने वाली सरकार किसानों के प्रति इतनी संवेदनहीन है कि उन्हें किसानों का नुकसान नजर नहीं आ रहा है. माहरा ने कहा प्रदेश में यदि कोई और सरकार होती तो अब तक किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा हो जाती, लेकिन भाजपा की ऐसी सरकार है जो कुछ भी कहती है, उसका उल्टा करती है. उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में महिला खिलाड़ी जंतर-मंतर में आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार सांसद पर कार्रवाई करने से बच रही है. इसी तरह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने एक व्यक्ति की सरेआम पिटाई कर दी, किंतु मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.