देहरादून: कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने दावा किया था कि 1 जुलाई यानी आज से चारधाम यात्रा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन वहां पर सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना यमुनोत्री धाम के पहले पड़ाव खरसाली तक दौरा कर वापस देहरादून लौट आये हैं.
बता दें कि सूर्यकांत धस्माना दो दिन के यमुनोत्री दौरे पर थे. दौरे के दौरान धस्माना ने यमुनोत्री धाम के पहले पड़ाव खरसाली में मां यमुना की पूजा-अर्चना की. उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों को भी देखा. उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों के सरकारी दावों को हवा-हवाई बताते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भाजपा ने तेज की चुनावी तैयारी, दिसंबर तक शीर्ष नेताओं की रैलियां
तैयारी के नाम पर 5 पुलिसकर्मी तैनात
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि, वे चारधाम यात्रा से पहले यमुनोत्री इसलिए गये, ताकि सरकार और शासन-प्रशासन और देवस्थानम् बोर्ड की तैयारियों की हकीकत देखी जा सके. उन्होंने बताया कि खरसाली जहां से यमुनोत्री के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ होता है. वहीं का ऐसा हाल होगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारी के नाम पर यमुनोत्री धाम में एक दारोगा और 4 सिपाही तैनात किए हैं.
ये भी पढ़ें: अस्पतालों ने छिपाए कोरोना मौत के आंकड़े, सीएमओ और सीएमएस को नोटिस
RT-PCR और एंटीजन जांच का इंतजाम नहीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यमुनोत्री धाम में न तो कोई मेडिकल टीम और न ही बेस अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. इसके अलावा RT-PCR और एंटीजन जांचों के भी इंतजाम नहीं है. यात्रियों के पंजीकरण को लेकर भी कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. उनका कहना है कि, नैनीताल हाईकोर्ट ने जो आशंका और सवाल राज्य सरकार से किए थे, राज्य सरकार उन सवालों के जवाब देकर हाईकोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाई. उसकी बजाए राज्य सरकार यात्रा शुरू करने पर अड़ी है, जिसकी कोई तैयारियां नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ का सबसे शक्तिशाली हथियार नीलचक्र
उन्होंने आगे कहा कि बीते 2 सालों से चारधाम यात्रा बाधित होने से करीब 5 लाख परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार से तत्काल यात्रा शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करती है.